भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी में खेला जाएगा। इसके बाद सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में निर्धारित है, लेकिन इस वेन्यू पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच की जगह में बदलाव किया जा सकता है। इस बात की पुष्टि खुद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने की है।
Cricket Australia on Thursday said Melbourne has been placed on standby to host the third Test between India and Australia if Sydney’s Covid-19 situation renders it untenable despite efforts being made to continue with the original schedule.The fate of the third Test has been shrouded in uncertainty since earlier this month after a fresh Covid-19 outbreak in the northern beaches in Sydney.
#IndvsAus #3rdtest #Sydneytest